बरोरा. बीसीसीएल की एएमपी कोलियरी तथा बरोरा एरिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी समीरण दत्ता ने अधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया. कहा कि अधिकारी और कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने जीरो से हीरो बनकर दिखाया है. बीसीसीएल में अहम योगदान के लिए बरोरा के जीएम पीयूष किशोर एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार सहित अधिकारी और कर्मियों की सराहना करते नये वित्त वर्ष का उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी. बीसीसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन, प्रेषण और ओबीआर जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. कंपनी ने 41 मिलियन टन के लक्ष्य के सामने 41.10 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. सीएमडी, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक तकनीकी संचालन संजय कुमार सिंह बरोरा जीएम पीयूष किशोर कोलियरी के सभी प्रमुख प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनकी टीम को सम्मानित किया. मौके पर एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, मैनेजर वाइएस राजपूत, एएफएम एके झा, एपीएम मुकेश कुमार, हेमंत कुमार हेना, पीएसके सिन्हा, बीडी प्रसाद, एसके तिवारी, इएंडएम मैनेजर अभय नारायण, दीपक रजक आदि थे.
एएमपी कोलियरी व बरोरा एरिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सीएमडी ने टीम को किया पुरस्कृत
सीएमडी ने उत्पादन बढ़ाने के लिए कर्मियों को किया सम्मानित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement