सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के अधीन संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, खोराठी में पदस्थापित सीएचओ अरविंद द्वारा एनसीडी के जिला कार्यक्रम सहायक को धमकी देने का मामला सामने आया है. इस की शिकायत सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा से की गयी है. एनसीडी सेल के जिला कार्यक्रम सहायक लालदेव राजक ने कहा कि छह सितंबर को वह एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत मॉनिटरिंग विजिट के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर घोराठी पहुंचे थे. उस समय केंद्र बंद था. नियमानुसार उन्होंने बंद केंद्र की तस्वीर खींचकर स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया ग्रुप में साझा की. इसके बाद सीएचओ अरविंद ने उसी आधिकारिक ग्रुप में उनके खिलाफ धमकी भरा अनुचित संदेश पोस्ट किया. इस तरह के कृत्य से विभाग में भय व असहज वातावरण बनता है. उन्होंने सिविल सर्जन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सीएचओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

