19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सीएम एसओई में नौवीं कक्षा से घट जा रहे बच्चे, तमाम कोशिशों के बावजूद भर नहीं पायीं सीटें

स्टेट से ही साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के नामांकन के लिए अंक प्रतिशत तय कर दिये गये थे, ताकि क्वालिटी एजुकेशन दी जा सके. हालांकि इसका असर ये हुआ कि सीटें खाली रह गयी.

जिले में संचालित तीनों सीएम एसओई में नामांकन की स्थिति इस बार भी बहुत अच्छी नहीं है. सबसे खराब स्थिति 11वीं व 12वीं में है. 19 से 45 प्रतिशत तक सीटें खाली रह गयीं हैं. सीटों से कम नामांकन ने शिक्षा विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है. सीट खाली रहने का एक बड़ा कारण नामांकन के लिए तय मानक भी रहा है. स्टेट से ही साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के नामांकन के लिए अंक प्रतिशत तय कर दिये गये थे, ताकि क्वालिटी एजुकेशन दी जा सके. हालांकि इसका असर ये हुआ कि सीटें खाली रह गयी. तीनों एसओई की बात करें तो कक्षा छह से आठवीं तक में शत प्रतिशत नामांकन होता है. लेकिन नौवीं से नामांकन में गिरावट शुरू हो जा रही है. 12वीं तक की कक्षा में स्थिति चिंता जनक हो जा रही है.

तय मानक के अनुरूप नहीं आये आवेदन

सीएम एसओई विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. प्रवेश परीक्षा के बावजूद सीटें खाली रह गयीं. इसके बाद साइंस में नामांकन के लिए 70 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 65 और आर्ट्स के लिए 50 प्रतिशत अंक के आधार पर सीधे नामांकन लेने का निर्देश जारी किया गया. मानक के अनुरूप आवेदन नहीं आये और सीटें खाली रह गयीं. अब नामांकन क्लोज हो चुका है.

जानें स्कूलों में नामांकन की स्थिति

सीएम एसओई जिला प्लस टू विद्यालय

इस विद्यालय में केजी कक्षा से नामांकन होती है. आठवीं तक नामांकन शत प्रतिशत रहा है. नौवीं कक्षा से नामांकन में गिरावट शुरू हो गयी. नौवीं में 80 सीटों में 77, 12वीं के 80 सीटों में 61, 11वीं के 240 सीटों में 143, 12वीं में 240 सीटों में नामांकन होना था, लेकिन 133 का ही नामांकन हो पाया. 107 सीटें खाली रह गयीं.

सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा

कक्षा छठी से आठवीं तक में शत प्रतिशत नामांकन रहा है. लेकिन नौवीं से इस विद्यालय के सीटों में नामांकन की संख्या कम होती गयी. नौवीं में 75 सीटों में 72 का, 10वीं में 75 में 74 का, 11वीं में 75 में 64 का और 12वीं में 75 में 53 का ही नामांकन हो पाया है.

सीएम एसओई एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय

इस विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक में नामांकन शत प्रतिशत रहा है. नौवीं से यहां भी नामांकन कम होता गया. नौवीं कक्षा में 120 सीटों में 110, 10वीं के 120 सीटों में 110, 11वीं के 200 सीटों में 158 और 12वीं के 200 सीटों में 162 का ही नामांकन हुआ है, बाकी सीटें खाली रह गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel