Dhanbad News : झरिया धर्मशाला रोड स्थित एसबीआइ झरिया में लोदना छह नंबर निवासी बीसीसीएलकर्मी ज्योति मुर्मू झरिया थाना में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कोयरीबांध निवासी संजय कुमार नामक से उसने कुछ पैसे लिये थे. उसे सूद के साथ पूरा पैसा चूकता भी कर दिया है. इसके बावजूद गुरुवार को जब वह अपनी पत्नी व बच्ची के साथ एसबीआइ गया था, तो संजय कुमार ने उसके साथ गाली-गलौज की. कहा कि उसके पैसे बाकी है, उसे दे दो. जब चूकता होने की बात कही, तो चेकबुक छीन लिया. विरोध करने पर उसने मारपीट भी की. सूचना पाकर झरिया गश्ती पुलिस एसबीआइ पहुंची, तो बीसीसीएलकर्मी ने आपबीती बतायी. उसके बाद पुलिस ने थाना जाकर लिखित देने को कहा. उसके बाद वह झरिया थाना पहुंचा और कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. इस संबंध में झरिया पुलिस का कहना है कि बैंक के नीचे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा. उसके बाद मामला दर्ज कर जांचोपरांत आरोपी की धर-पकड़ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

