14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद लोकसभा सीट के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दिखी अव्यवस्था, वोटर परेशान

चंदरकियारी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,75,832 है. इसमें 1,41,935 पुरुष व 1,33,897 महिला वोटर शामिल है.

रांची, आशीष : धनबाद लोकसभा सीट के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के सभी 297 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से ही वोटिंग शुरू हो गई. क्षेत्र में अभी तक हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आ रही है. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सबसे कम है.

इसके अलावा चंदनकियारी विधानसभा पूर्णत: ग्रामीण क्षेत्र है. यहां के सभी 297 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं. चुनाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. जहां बूथों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर इसका आभाव रहा.

प्राथमिक विद्यालय फतुडीह

प्राथमिक विद्यालय फतुडीह के बूथ संख्या 175 में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1057 है. सुबह नौ बजे तक इस केंद्र पर 142 मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है.

राजकीय मध्य विद्यालय बरकामा

राजकीय मध्य विद्यालय बरकामा के बूथ संख्या 208 पर भी सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1296 है. जिसमें 627 पुरुष व 569 महिला वोटर शामिल हैं. इस मतदान केंद्र में सुबह नौ बजे तक 214 मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं.

प्राथमिक विद्यालय तियारा

प्राथमिक विद्यालय तियारा के बूथ संख्या 38 में सुबह 10 बजे तक 220 मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1117 है. जिसमें 584 पुरुष व 533 महिला वोटर शामिल हैं. वहीं, इस बूथ पर व्यवस्था का घोर अभाव दिखने को मिला. मतदाताओं के लिए ना पीनी की व्यवस्था है न ही मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था थी. यहां तक की बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था नहीं दिखी. इसके बावजूद भी मतदाताओं ने कड़ी धूप में खड़े होकर वोट दिया.

ग्रामीण क्षेत्र में है चंदनकियारी की सभी 297 बूथें

चंदनकियारी विधानसभा पूर्णत: ग्रामीण क्षेत्र है. यहां के सभी 297 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं. यहां ग्रामीण मतदाताओं ने काफी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया है. इसकी वजह से यहां मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा होने की उम्मीद है.

शांतिपूर्ण ढंग से किया मतदान

सुबह सात बजे से पहले ही ग्रामीण मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. मतदाताओं ने लाइन में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से वोट किया. इसके साथ ही चंदनकियारी हाईस्कूल, बांसतोड़ा पंचायत भवन, सहारजोरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बोदमा मध्य विद्यालय समेत दर्जनों मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण लोग मतदान के लिए कतार में लगे रहे.

बुजुर्ग-दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर व्यवस्था

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी विधानसक्षा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए कुछ बूथों पर व्हील चेयर की व्यवस्था देखने को मिली. जहां उनको व्हील चेयर में बैठा कर मतदान कराया जा रहा था. इसके साथ ही उन्हें पहले मतदान करने का मौका दिया जा रहा था. ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद बड़ी संख्या में बुजुर्गों को मतदान करते देखा गया.

पेयजल की व्यवस्था नहीं

इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी. इस कारण मतदान कर्मियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा. सुबह कुछ ही देर लोगों को पेयजल मिल सका. उसके बाद पानी ही समाप्त हो गया. इसके कारण लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था.

Also Read : Dhanbad Lok Sabha: वोटरों में दिखा गजब का उत्साह तीखी धूप में खिला लोकतंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें