Dhanbad News: बीबीएमकेयू : कुलपति की अध्यक्षता में हुई नामांकन सेल की बैठक
Dhanbad News: बीबीएमकेयू के सीनेट हॉल में शुक्रवार को नामांकन सेल की बैठक कुलपति प्रो. (डॉ.) राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विश्वविद्यालय में नये सत्र के नामांकन और प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस दौरान यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन, एलएलबी प्रवेश और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कम नामांकन को देखते हुए यूजी (स्नातक) रेगुलर और वोकेशनल पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी बार चांसलर पोर्टल खोला जायेगा. यूजी कोर्स के लिए चांसलर पोर्टल झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पूरक परीक्षाओं का परिणाम जारी करने के बाद खोला जायेगा.बी-फॉर्मा और बीए-एलएलबी के रिक्त सीटों पर होगा नामांकन
नामांकन सेल ने इसके साथ ही एचजीइए कॉलेज बोकारो में बी-फॉर्मा की रिक्त सीटों और इमामुल-हई-खान लॉ कॉलेज बोकारो में बीए-एलएलबी की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी बार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है.पीजी और एलएलबी
पीजी प्रवेश (सत्र 2025-27) और एलएलबी (सत्र 2025-28) में भी शीघ्र नामांकन शुरू होगा. बीबीएमकेयू पीजी विभाग, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, आरएसपी कॉलेज और बीएस सिटी कॉलेज में पीजी में नामांकन होगा. वहीं एलएलबी कोर्स में लॉ कॉलेज धनबाद और इमामुल हई खान कॉलेज बोकारो में भी पीजी कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. दोनों कोर्स में यूजी सेमेस्टर का परिणाम जारी होने के बाद शुरू शुरू किया जायेगा. बैठक में नामांकन सेल की चेयरमैन डॉ नीलू कुमारी समेत सभी सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

