Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया डुभी स्थित अंकुर बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक महेंद्र शर्मा से रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी के रूप में 15 करोड़ रुपये मांगे गये हैं. मोबाइल पर दी गयी इस धमकी के मद्देनजर निरसा थाना में प्रिंस खान व उसके गुर्गे मेजर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. श्री शर्मा से व्हाट्सएप पर कॉल कर पैसा आसनसोल पहुंचाने को कहा गया था. उसके बाद वह आसनसोल पुलिस के पास गये और घटना की जानकारी दी. दूसरे दिन उन्होंने इस घटना की जानकारी झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को फोन पर दी. डीजीपी ने धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार व एसडीपीओ रजत मानिक बाखला को अविलंब जांच पड़ताल करने का आदेश किया.
पुलिस ने बढ़ायी फैक्ट्री मालिक की सुरक्षा
इसके बाद निरसा पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी. महेंद्र शर्मा कोयलांचल व शिल्पांचल के बड़े उद्योगपति हैं. निरसा के तेतुलिया स्थित प्लांट में स्पिरिट के अलावा स्टाइलिंग रिजर्व बी 7 शराब की बॉटलिंग होती है. हाल के दिनों में एथेनॉल का उत्पादन भी यहां शुरू हुआ है. इसके अलावा उनका पश्चिम बंगाल एवं बिहार में भी इस तरह के प्लांट हैं. इस संबंध में महेंद्र शर्मा से बात नहीं हो पायी, कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि घटना घटी है. लेकिन कई दिन पुरानी बात है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि महेंद्र शर्मा की शिकायत के आधार पर प्रिंस खान व मेजर खान के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. लोकल लिंक का भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

