Cancelled Trains List: धनबाद-तकनीकी कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इनमें धनबाद और गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. कुछ ट्रेनें 19 फरवरी, तो कुछ ट्रेनें 20 फरवरी को रद्द की गयी हैं, वहीं कुछ ट्रेनें 21 फरवरी तक रद्द कर दी गयी हैं.
तकनीकी कारणों से ये ट्रेनें रद्द
आप नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस और कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस से सफर करनेवाले हैं तो तकनीकी कारणों से ये ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.
ये ट्रेनें कर दी गयी हैं रद्द
18 से 21 फरवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है.
19 फरवरी को बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
20 एवं 21 फरवरीर को बीकानेर से खुलने वाली 12308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
18 से 21 फरवरी तक कालका से खुलने वाली 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस भी रद्द है.
18, 20 एवं 21 फरवरी जम्मूतवी से खुलने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
18 फरवरी को ग्वालियर से खुलने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस, 18 एवं 20 फरवरी को इंदौर से खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द है.
20 फरवरी को आगरा कैंट से खुलने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Special Trains: महाकुंभ के लिए उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब, स्पेशल ट्रेनों में भी पैर रखने की जगह नहीं
ये भी पढ़ें: झारखंड के कोल्हान विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़ा, इस कॉलेज के खाते से निकाल लिए 1.58 करोड़, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें: Land Mutation: दाखिल खारिज में लापरवाही पर पलामू डीसी का एक्शन, सीओ समेत तीन पर 65-65 हजार का जुर्माना