Dhanbad News : कतरास क्षेत्र की एकेडब्ल्यूएमसी चार नंबर सबस्टेशन में मंगलवार रात दो कर्मियों को बंधक बना कर 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर लाखों का केबल लूट लिया. इस दौरान एकेडब्ल्यूएमसी की बिजली चली गयी. पूरी तरह से एकेडब्ल्यूएमसी ब्लैक आउट हो गयी. बताते चलें कि अपराधियों ने सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात एसबीए मोहन बेलदार व सुरेश मंडल को कब्जा में कर लिया. उसके बाद ट्रांसफॉर्मर को उलट कर सारा तेल जमीन पर बहा दिया. फिर ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर केबल निकाल लिया. बिजली कटने के कारण हुए अंधेरे से लोग जाग गये, तो केबल लुटेरे भाग खड़े हुए. बंधक बने कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी. ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से कंपनी कोतकरीबन 10 लाख की संपत्ति क्षति होने का अनुमान है, इस मामले में एकेडब्ल्यूएमसी के पीओ ने बताया कि इस संबंध में तेतुलमारी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक अंधेरा छाया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

