आजसू छात्र संघ की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह का पुतला दहन किया गया. प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में राजगंज डिग्री कॉलेज में अवैध नियुक्ति और फंड निकासी जैसे गंभीर मामलों पर कार्रवाई न करने का आरोप कुलपति पर लगाया गया. मांग की गयी कि राजगंज कॉलेज में शासी निकाय में बदलाव हो और अवैध रूप से नियुक्त शिक्षकों को निष्कासित किया जाये. विशाल ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गयी, तो कुलपति का घेराव और राज्यपाल से शिकायत की जायेगी. मौके पर छात्र नेता विक्की कुमार, राज हाजरा, सोनू सिंह, भोला पासवान, बंटी हाड़ी, विष्णु गोप, रोहित गोप, भीम महतो, विजय महतो, सोनू कर्माकर, मधुसूदन सोरेन, बिट्टू दास, सिकंदर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है