13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीपी की दवा टेल्मिसार्टन टैबलेट्स एनएसक्यू घोषित, स्वास्थ्य विभाग ने इस्तेमाल व बिक्री पर लगायी रोक

स्वास्थ्य विभाग ने बैच नंबर BPLT-25010 की बिक्री पर रोक लगाने के साथ सीएस व औषधि निरीक्षकों को सतर्क रहने का जारी किया निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने बैच नंबर BPLT-25010 की बिक्री पर रोक लगाने के साथ सीएस व औषधि निरीक्षकों को सतर्क रहने का जारी किया निर्देश

धनबाद.

स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, रांची ने ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसार्टन टैबलेट्स आइपी 40 एमजी (बैच नंबर BPLT-25010) के संबंध में अलर्ट नोटिस जारी किया है. यह दवा एमएस बेनेट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्मित बतायी गयी है. निदेशालय के अनुसार, सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी, कोलकाता की रिपोर्ट में इस दवा को नॉट फॉर स्टैंडर्ड क्वालिटी (एनएसक्यू) घोषित किया गया है. निदेशालय ने झारखंड के सभी औषधि निरीक्षकों को उक्त दवा पर कड़ी निगरानी रखने व औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 एवं नियमावली, 1945 के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित दवा के स्टॉक को जब्त करने और नमूने संग्रहित करने का निर्देश दिया है. कहा है कि इस दवा से जुड़ा स्टॉक झारखंड के बाजारों या सरकारी व निजी अस्पतालों में मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें.

सभी फार्मेसी एवं दवा प्रतिष्ठानों से स्टॉक का विवरण मांगा

इधर इस निर्देश के बाद धनबाद जिले के औषधि निरीक्षक सक्रिय हो गये हैं. सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी फार्मेसी एवं दवा प्रतिष्ठानों से टेल्मिसार्टन टैबलेट्स से संबंधित स्टॉक का विवरण मांगा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे दवा खरीदते समय बैच नंबर और निर्माता का नाम अवश्य जांचें. यदि उनके पास टेल्मिसार्टन टैबलेट्स आइपी 40 एमजी, बैच नंबर बैच नंबर BPLT-25010 मौजूद हो तो उसका इस्तेमाल नहीं करें और निकटतम औषधि निरीक्षक या सिविल सर्जन कार्यालय को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel