Dhanbad News : शीतलपुर मेगा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर खराब हो जाने से बलियापुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जलापूर्ति ठप पड़ गयी है. करीब एक लाख से भी अधिक लोग इससे प्रभावित हैं. इस कारण इस भीषण गर्मी में क्षेत्र के ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फेस 2 का मोटर खराब हो जाने से दो दिनों से विभिन्न गांवों में जलापूर्ति बाधित है. दूसरी ओर फेस एक का मोटर भी शुक्रवार की सुबह खराब हो गया, जिससे जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. बताया जा रहा है कि कोलकाता से मोटर का पार्ट्स मंगाने के बाद ही उसे ठीक कराया जा सकता है.
गेल के काम के दौरान पाइप हो गयी है क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति को एक-दो दिन लगेगा समय : जेइ
इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी ने बताया कि खराब मोटर की मरम्मत के बाद इसके ट्रायल के दौरान ढांगी मोड़ के पास गेल गैस के काम के दौरान जलापूर्ति योजना की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे पानी सप्लाई नहीं हो पायी है. बताया कि एक-दो दिनों में क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत के बाद जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गेल गैस कंपनी हमेशा पाइप क्षतिग्रस्त कर देती है, जिससे विभाग परेशान हैं.क्या कहते हैं ग्रामीण
मामले में तारापद पाल, देबू मुखर्जी, राकेश रवानी, मो अमीर, मो अकबर का कहना है कि जलापूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. विभाग इस ओर ध्यान दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है