39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : धनबाद जिला परिषद मैदान में हो रहा पुस्तक प्रेमियों का जुटान

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी का 10 दिवसीय पुस्तक मेला शुरू

Audio Book

ऑडियो सुनें

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जिला परिषद मैदान में आयोजित 10 दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. अतिथि कोलकाता के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता सह लेखक तपन बंदोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा सिंह थे. सोसाइटी की सांस्कृतिक सचिव सुतापा सेनगुप्ता ने पुस्तक मेला के महत्व पर प्रकाश डाला. 13 अप्रैल तक चलने वाले पुस्तक मेला में पुस्तक प्रेमियों का जुटान हो रहा है. यहां हजारों पुस्तक के 55 स्टॉल लगाये गये हैं. ””आमी मानोब संतान”” थीम पर आयोजित पुस्तक मेला में साहित्य, अध्यात्म, नॉवेल, कहानियां, कार्टून , कॉमिक्स, साइंस ओलिंपियाड की पुस्तकें हैं. पुस्तक मेला में प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. स्कूली बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है. 12वीं तक के बच्चों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. यहां फूड स्टॉल भी लगाये गये हैं. मेला में बच्चों व स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.

आज रक्तदाताओं को किया जायेगा सम्मानित :

पुस्तक मेला में पांच अप्रैल को 30 वर्ष से कम उम्र के रक्तदाताओं को सम्मानित किया जायेगा. छह अप्रैल की सुबह 10:30 बजे सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता होगी. छह, सात और 10 अप्रैल को स्टूडेंट फोरम का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता होगी. मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष अतनु गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिरणमय मित्रा, वरिष्ठ सदस्य सपन माझी, नारायण राय चौधरी, सुभाषित सेनगुप्ता, गंगाधर भूई, विनायक घोष समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

इन प्रकाशकों के लगें हैं स्टॉल :

आनंदा, वुडपैकर, डॉल्फिन, मौसमी प्रकाशनी, कानन प्रकाशनी, रोहिणी नंदन, बुक क्लब कोलकाता, साहित्य मंदिर, चित्रलेखा, वैभव, एलाइड बुक स्टोर, एसके बुक स्टोर (कोलकाता), पिक द बुक (पटना), उपेंद्र (पुणे), योगदा सत्संग (रांची).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel