बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी कल्याणपुर-बरवाअड्डा के समीप सोमवार की रात कृष्णा कुंज आवासीय परिसर में बाइक सवार अपराधियों ने बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की. घटना में चार लोग बाल-बाल बच गये. सूचना पर जमीन कारोबारी लखीराम महतो समेत अन्य लोग पहुंचे और घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा बम बरामद किया. फिर पानी में डालकर बम को डिफ्यूज कर अपने साथ ले गयी.
अपराधियों ने पूछा जमीन में किस-किस की हिस्सेदारी है :
मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड़ से बड़ापिछरी की ओर जानेवाली ग्रामीण सड़क में बडे भू-भाग में जमीन का प्लाटिंग कर ब्रिकी की जा रही है. उक्त जमीन की ब्रिकी कुछ स्थानीय लोग बाहर के लोगों के साथ मिलकर कर रहे हैं. जमीन करोड़ों की बतायी जाती है. घटना के समय पारस महतो, ब्रह्मदेव रवानी, प्रहलाद व भानु साव व अन्य लोग गार्ड रुम में ताश खेल रहे थे. इस बाइक पर सवार दो अपराधी जीटी रोड़ की ओर से आए और झोले से बंम निकालकर गार्ड रुम की और फेंका. बंम बिजली तार से टकरा कर जोरदार आवाज के साथ गार्ड रुम के पास गिरा. जोरदार आवाज सुनकर गार्ड रुम से लोग भागकर बाहर निकलने लगे. इस दौरान अपराधियों ने एक ओर बंम निशाना बनाकर जमीन कारोबारियों की ओर फेंका जो नहीं फटा. इसके कारण लोग बाल, बाल बच गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त जमीन में बैंक मोड़ का एक व्यक्ति अपनी जमीन बताकर हिस्सा मांग रहा है. विगत दिनों कृष्णा कुंज आकर स्थानीय जमीन कारोबारी (प्लाटिंग करनेवाले) से जमीन में हिस्सा मांगा था. जमीन का प्लाटिंग कर रहे लोगों से पुलिस ने जानकारी ली. पूछा कि इस जमीन का काम कौन कर रहे हैं. किसने, किसने पैसा लगाया है. कौन लोग इस जमीन में अपनी हिस्सेदारी जता रहे हैं. रंगदारी व जमीन विवाद में बम चलने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद जमीन कारोबारियों में दहशत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है