रविवार की अलसुबह दोनों बाइक से झरिया लौट रहे थे. कोर्ट रोड में सामने से आ रही तेज रफ्तार एक बाइक ने अचानक उन्हें चकमा दे दिया. इससे बाइक चला रहे गौतम पंडित ने नियंत्रण खो दिया. उनकी बाइक पेड़ से जा टकरायी. इस भीषण टक्कर में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. धनबाद थाना पुलिस ने दोनों को उठाकर एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने गौतम पंडित को मृत घोषित कर दिया.
घायल जोगिंदर को दूसरे अस्पताल ले गये परिजन
सूचना के बाद दोनों के परिजन एसएनएमएमसीएच पहुंच गये. गौतम पंडित की मौत की सूचना मिलने पर सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं गंभीर रूप से घायल जोगिंदर काे प्राथमिक उपचार करने के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये. चिकित्सकों के अनुसार, उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आयी है. दोनों युवकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर जनता मजदूर संघ के नेता एसएनएमएमसीएच पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

