तिसरा थाना अंतर्गत चांदकुइयां संक्रामक अस्पताल में रविवार की शाम नगर निगम की ओर से आयोजित आवारा कुत्ता बंध्याकरण कैंप में 20-25 लोगों ने मामूली विवाद में कैंप के कर्मियों के साथ मारपीट की. उससे पांच कर्मी घायल हो गये. एक कर्मी बिट्टू कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी है, उसे तिसरा अस्पताल से रांची रेफर कर दिया गया है. इस दौरान लोगों ने कैंप में तोड़फोड़ भी की. आरोप है कि कर्मियों से मोबाइल भी छीन लिये. इस संबंध में सोमवार को तिसरा थाना में जीतन महतो उर्फ जीतू, साधु महतो, राज कुमार रजवार व गुणाधर रजवार सहित अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
क्या है मामला
रविवार की रात करीब साढ़े सात से बजे स्थानीय जीतन महतो अपने बच्चा को इलाज कराने को लेकर आया. इसी दौरान वहां एक आवारा कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. इस पर अभिभावक बच्चे का इलाज कराने की मांग करने लगा. इस पर कर्मियों ने कहा कि यहां सिर्फ कुत्तों का इलाज होता है, आदमी का नहीं. उसके बाद जीतन व अन्य लोगों ने हंगामा करना शुरू किया. उसी दौरान कर्मियों के साथ मारपीट की. पुलिस के आने पर आरोपित चले गये. लेकिन पुलिस के जाने के बाद वे फिर से आ धमके और कर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की. दहशत में आकर सभी कर्मी थाना पहुंच गये. घटना में बिट्टू कुमार,अनीश कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार व राहुल कुमार को चोट पहुंची. सभी का इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद सोमवार दोपहर कैंप के कर्मी लौटे और तिसरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के बाद कैंप में ऑपरेशन के लिए लाये गये करीब चालीस कुत्ते रात से ही बिना भोजन के तड़पते रहे. दोपहर को पशु चिकित्सक डॉ धीरज कुमार पहुंचे कर्मियों को वापस बुलाया. कुत्तों को भोजन- पानी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है