Dhanbad News : बीसीकेयू भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को यूनियन के एरिया अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव दिलीप चक्रवर्ती व शिव बालक पासवान उपस्थित थे. बैठक में वर्ष 2025 का अधिक से अधिक सदस्य बनाने और आगे यूनियन का कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. आगामी नौ मार्च को प्रदूषण एवं विस्थापन के सवाल पर धनबाद मुख्यालय पर प्रदर्शन करने, 23 मार्च को शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाने, 29 मार्च को अमलाबाद में उदय शेखर कोकिल राजवार की पुण्यतिथि मनाने, हर एक दो माह में एरिया शाखा पदाधिकारी सदस्य की बैठक आयोजित करने, प्रदूषण एवं विस्थापन पर्यावरण के मुद्दे पर भौंरा महाप्रबंधक कार्यालय पर होली के बाद प्रदर्शन करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में मोतीलाल हेमब्रम, प्रदीप कुमार, कन्हाई महतो, मो़ असलम अंसारी, दिलीप ओझा, बसंत शेखर, मोती लाल मुर्मू ,संतोष कुमार, गौतम पात्रा, सहदेव मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है