Dhanbad News: बीसीसीएल द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम बैच का प्रशिक्षण संपन्न होने पर शुक्रवार को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 80 छात्रों के बीच मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग (एमओ-पीपी) और मशीन ऑपरेटर – इंजेक्शन मोल्डिंग (एमओ-आइएम) ट्रेड में ट्रेनिंग पूरी करने पर प्रमाण-पत्र वितरित किये गये. कार्यक्रम में बीसीसीएल के प्रबंधक (सीएसआर) अभिजित मित्रा व सिपेट की प्रबंधक (तकनीकी) अंबिका जोशी समेत कई अधिकारी शामिल रहे. मौके पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के कौशल विकास के लिए बीसीसीएल कृत-संकल्पित है. कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

