बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को आयोजित विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. समारोह में राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की संभावना है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन राजभवन से संपर्क में है. हालांकि मुख्य अतिथि की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने की. दीक्षांत समारोह में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के तीन-तीन सत्रों के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके अलावा यूजी वोकेशनल, यूजी जनरल, एलएलबी के चार, बीएड के तीन, एमएड के तीन, एमबीबीएस के तीन, बीएससी नर्सिंग के एक और बीए-एलएलबी के एक सत्र के छात्रों को भी डिग्री दी जाएगी. समारोह में लगभग एक लाख छात्रों को डिग्री देने की संभावना है.
10 पाठ्यक्रमों के 90 से अधिक टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में 10 प्रमुख पाठ्यक्रमों के कुल 195 टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे. इसमें पीजी सत्र 2019–21 के 26, 2020–22 के 26 और 2021–23 के 28 छात्र शामिल हैं. वहीं यूजी सत्र 2018–21, 2019–22 और 2020–23 के बेस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त एमबीबीएस के तीन, एलएलबी के चार, बीए-एलएलबी के एक, बीएड के तीन, एमएड के तीन और बीएससी नर्सिंग के एक सत्र के टॉपर छात्रों को भी गोल्ड मेडल दिये जायेंगे.सभी गोल्ड मेडलिस्ट होंगे आमंत्रित :
अब तक दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए 1135 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. आयोजन समिति यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी गोल्ड मेडलिस्ट समारोह में शामिल हों. जिन विद्यार्थियों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें भी रजिस्ट्रेशन का अंतिम अवसर दिया जायेगा.पहली बार पीएचडी शोधार्थियों को भी मिलेगी डिग्री :
इस बार दीक्षांत समारोह में पहली बार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले शोधार्थियों को भी उपाधि प्रदान की जाएगी. इनके लिए अलग से पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है. आयोजन को लेकर 25 समितियां गठित की गयी हैं. इनमें व्यवस्था, प्रबंधन, संचालन, सुरक्षा आदि से संबंधित समितियां शामिल हैं. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है