28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

BBMKU के तृतीय वर्गीय कर्मचारी को 1.5 और चतुर्थ को मिलेगा एक लाख एडवांस

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को 1.50 लाख रुपये और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एडवांस के रूप में एक लाख रुपये दिये जायेंगे.

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को 1.50 लाख रुपये और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एडवांस के रूप में एक लाख रुपये दिये जायेंगे. इस राशि को अगले दो वर्ष के भीतर सातवें वेतनमान में समायोजित किया जायेगा. अगर यह राशि समायोजित नहीं हो पायी तो कर्मचारियों को यह राशि लौटानी होगी. यह निर्णय मंगलवार को विवि के फाइनेंस कमेटी की बैठक में लिया गया. कुलपति प्रो सुखदेव भोइ की अध्यक्षा में इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये.

वीसी कार्यालय के लिए अलग से भत्ता :

विवि के फाइनेंस कमेटी ने कुलपति सचिवालय के लिए हर माह 35 हजार रुपये और आवासीय कार्यालय के खर्च के लिए हर माह 15 हजार रुपये अनुदान दिए जायेंगे. फाइनेंस कमेटी ने आवासीय कार्यालय के खर्च को घटा 10 हजार रुपये घटा दिया है. पहले कुलपति के आवासीय कार्यालय के लिए विवि द्वारा हर माह 25 हजार रुपये फंड दिए जाते थे. इसके साथ ही प्रतिकुलपति के कार्यालय के खर्च के लिए 10 हजार रुपये कंटिंजेंसी फंड दिये जायेंगे.

दो कर्मचारियों के कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी :

फाइनेंस कमेटी ने वित्त विभाग के कर्मचारी सुधीर कुमार सिन्हा और पेंशन सेक्शन के कर्मचारी प्रदीप कुमार सेनगुप्ता के कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनके साथ ही विवि पीजी में संविदा पर कार्यरत डॉ कृष्णा गोपाल (जियोलॉजी) और डॉ रामचंद्र जेना (बॉटनी) के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया गया. फाइनेंस कमेटी ने इसके साथ ही परीक्षा विभाग के लिए किराये पर पिकअप वैन लेने का निर्णय लिया है. इस पिकअप वैन का इस्तेमाल परीक्षा द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को लाने और ले जाने के लिए किया जायेगा.

इन पर नहीं हुआ निर्णय :

फाइनेंस कमेटी ने अधिकारियों के लिए लैपटॉप खरीदने के प्रस्ताव को अभी टाल दिया है. यह लैपटॉप अब विवि के नये परिसर में शिफ्ट होने के बाद खरीदा जायेगा. इसके साथ ही बीएड शिक्षकों के वेतनवृद्धि के प्रस्ताव को भी टाल दिया गया है. इस बैठक में 34 मुद्दों पर चर्चा किया गया. जिनमें से अधिकतर प्रस्तावों को पास कर दिया गया है. बैठक में वित्त सलाहकार संजय कुमार वर्मा, सीसीडीसी डॉ एके माजी, रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार, वित्त अधिकारी डॉ मुनमुन शरण, परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके वर्णवाल, सदस्य डॉ केके पाठक और डॉ एलबी सिंह से मौजूद थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें