Dhanbad news: राजापुर आउटसोर्सिंग की दोबारी रजवार बस्ती स्थित ओबी डंपिंग के पास सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात इंचार्ज सौरभ गुप्ता, ऑपरेटर संजय कुमार, प्रदीप कुमार सहित चार कर्मियों को बंधक बना कर छह वोल्वो से 12 बैट्री लूट ली. उसकी कीमत ढाई लाख रुपये बतायी जा रही हैं. आउटसोर्सिंग कर्मियों ने एकजुट होकर लुटेरों की घेराबंदी की, तो अपराधियों ने सभी बैट्रियों को क्षतिग्रस्त कर जोड़िया में फेंक दिया और फरार हो गये. आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने लुटेरों के दल में शामिल लिलोरीपथरा के एक युवक की पहचान की है. घटना की शिकायत झरिया थाना में की है.
आते ही पत्थरबाजी कर फैलायी दहशत, फिर बनाया बंधक
कर्मियों ने बताया कि बुधवार की देर रात ओबी डंपिंग के दौरान 20-25 लोग हाथ में भुजाली लिये पहुंचे. आकर ही पत्थरबाजी की. पथराव से संजय और सुभाष चोटिल हो गये. उसके बाद इन लोगों को बंधक बना लिया. ओबी डंप करने पहुंचे वोल्वो चालकों की पिटाई कर बैट्री निकाल ली. कई समान भी क्षतिग्रस्त कर दिये. इधर आउटसोर्सिंग राजापुर के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह का कहना है कि अपराधियों ने परियोजना के डंपिंग कर्मियों के साथ मारपीट कर लाखों की बैट्री लूट ली है. इस संबंध में झरिया थाना में शिकायत की गयी है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल गयी थी. कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है