19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : विरोध के बाद गवर्निंग काउंसिल के एक पद की रिकाउंटिंग पर राेक

धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव : झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सचिव ने चुनाव कमेटी को पत्र भेजकर चुनाव में विजेता सभी प्रत्याशियों की रिपोर्ट तलब की है.

धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के गवर्निंग काउंसिल पद के एक उम्मीदवार विभाष कुमार महतो को मिले मतों की पुनः गिनती रविवार को अधिवक्ताओं के भारी विरोध के बाद बीच में रोक दी गयी. चुनाव कमेटी के सदस्य अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा तथा सत्य प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि विभाष कुमार महतो ने चुनाव कमेटी के आदेश पर रिकाउंटिंग शुल्क भी जमा कर दिया था. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पुनर्मतगणना की प्रक्रिया को अगले आदेश तक रोकी गयी है. झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सचिव ने चुनाव कमेटी को पत्र भेजकर चुनाव में विजेता सभी प्रत्याशियों की रिपोर्ट तलब की है. अब विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

निर्धारित समय पर पहुंच गये थे चुनाव कमेटी के पदाधिकारी :

निर्धारित समय पर चुनाव कमेटी के वरीय सदस्य अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा तथा सत्य प्रकाश सिंह रिकाउंटिंग के लिए पहुंच गये थे. रिकाउंटिंग स्थल पर गवर्निंग काउंसिल के उम्मीदवार विभाष कुमार महतो तथा सिद्धार्थ कुमार शर्मा के अलावा सैकड़ो अधिवक्ता पहले से मौजूद थे. विभाष कुमार महतो को छोड़कर सभी अधिवक्ता रिकाउंटिंग का जोरदार विरोध किया. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.

मत पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखने का निर्देश :

विरोध के दौरान चुनाव समिति ने ऑब्जर्वर से संपर्क किया. ऑब्जर्वर संजय कुमार विद्रोही ने मौखिक रूप से रिकाउंटिंग पर रोक लगा देने की बात कही. बाद में दोपहर को झारखंड स्टेट बर काउंसिल की ओर से ऑब्जर्वर के पत्र का हवाला देते हुए रिकाउंटिंग पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने मत पत्रों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel