धनबाद.
बीएड सेमेस्टर वन की परीक्षा, जो पांच अप्रैल को द्वितीय पाली में रद्द की गई थी, अब 12 अप्रैल को प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी. यह निर्णय मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. पांच अप्रैल को द्वितीय पाली में आयोजित बीएड सेमेस्टर-1 का पेपर-चार बोकारो में अशांति के कारण रद्द कर दिया गया था. परीक्षा बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के कारण जो छात्र स्नातक (यूजी) सेमेस्टर पांच की परीक्षा नहीं दे सके थे, उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसकी तिथि जल्द परीक्षा विभाग द्वारा जारी की जाएगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल आदि उपस्थित थे. इसके अलावा बोकारो में तनावपूर्ण स्थिति के कारण चार व पांच अप्रैल को आयोजित यूजी सेमेस्टर-दो (सत्र 2022–24) की इतिहास विषय की एमजे-2 परीक्षा और पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. यूजी सेमेस्टर दो की यह परीक्षा अब नौ अप्रैल को तथा पीजी सेमेस्टर-वन की रद्द परीक्षा 15 अप्रैल को ली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है