9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सदर अस्पताल व छह सीएचसी में आयुष्मान मित्र होंगे नियुक्त

आयुष्मान योजना से ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज कर आय बढ़ाने की तैयारी, आयुष्मान मित्र के नियुक्ति को लेकर 29 को होगा साक्षात्कार

जिला स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को ज्यादा से ज्यादा इलाज उपलब्ध कराने और अस्पताल की आय बढ़ाने की योजना तैयार की है. इसके तहत सदर अस्पताल के साथ-साथ बाघमारा, निरसा, टुंडी, गोविंदपुर, केंदुआडीह और सिंदरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में आयुष्मान मित्र नियुक्त किये जायेंगे. आयुष्मान मित्र का काम अस्पतालों में आने वाले मरीजों का निबंधन कराना और उन्हें योजना का लाभ दिलाना होगा. प्रत्येक सफल निबंधन पर आयुष्मान मित्र को 12 रुपये का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद मरीजों को योजना के तहत मुफ्त भर्ती और चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कदम से मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी और आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा. साथ ही अस्पतालों की आय में भी बढ़ोतरी होगी.

नियुक्ति को लेकर 29 अगस्त को होगा साक्षात्कार :

आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति के लिए 29 अगस्त को सिविल सर्जन कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को जिले के विभिन्न अस्पतालों और सीएचसी में तैनात किया जायेगा.

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है. इसके तहत पात्र परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है. योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक बोझ से राहत देते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel