10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: इंदुकुरीआउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट को मारी गोली, दो गिरफ्तार

बीसीसीएल के मुनीडीह प्रोजेक्ट एवं मधुबन (बाघमारा) कोलियरी में कोयला खनन कर रही इंदुकुरी आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी (54 वर्ष) को शनिवार की सुबह बाइक सवार एक अपराधी ने गोली मार दी.

धनबाद/पुटकी.

बीसीसीएल के मुनीडीह प्रोजेक्ट एवं मधुबन (बाघमारा) कोलियरी में कोयला खनन कर रही इंदुकुरी आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी (54 वर्ष) को शनिवार की सुबह बाइक सवार एक अपराधी ने गोली मार दी. गोली श्री रेड्डी की जांघ में लगी है. उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस ने हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें श्री रेड्डी का चालक संजय कुमार राय व गोली चलाने वाला मुनीडीह निवासी राहुल मंडल शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस ने गोपाल रेड्डी के ड्राइवर संजय कुमार राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि घटना में राहुल मंडल शामिल था और उसी ने गोली चलायी थी. बताया जाता है कि राहुल अपने आठ-दस लड़कों को आउटसोर्सिंग में काम पर रखने का दबाव बना रहा था, लेकिन कंपनी तैयार नहीं थी. राहुल ने कंपनी पर दबदबा बनाने के लिए रेड्डी पर फायरिंग की. पुलिस दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों पर रखकर पूछताछ कर रही है. घटना मुनीडीह ओपी क्षेत्र के आइएसएल ग्राउंड के पास स्थित काली मंदिर के बाहर शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे की है.

मंदिर में पूजा करने के बाद गाड़ी में बैठ रहे थे गोपाल रेड्डी

गोपाल रेड्डी करीब 20 दिन पूर्व दक्षिण भारत से लौटे थे. वह मुनीडीह के बीसीसीएल गेस्ट हाउस में रहते हैं. हमले के बाद जब पुलिस ने उनके चालक संजय कुमार राय से पूछताछ की, तो उसने पहले पुलिस को बरगलाया. बताया कि प्रतिदिन की भांति रेड्डी सर गेस्ट हाउस से कार में बैठ कर पहले मुनीडीह ओपी के पीछे स्थित शिव मंदिर व काली मंदिर में पूजा करने के बाद कार में बैठे ही थे कि पहले से ही घात लगाये एक युवक, जिसने चेहरे को गमछा से ढंक रखा था, ने उन पर सामने से गोलियां चला दीं. पहली गोली कार के आगे शीशा व बोनट में फंस गयी, जबकि दूसरी गोली कार के पिछले गेट को छेदते हुए पीछे की सीट पर बैठे गोपाल रेड्डी की जांघ में जा लगी. इसके बाद गोली चलाने वाला युवक बाइक स्टार्ट कर भाग निकला.

घटनास्थल से एक खोखा बरामद

सूचना मिलते ही डीएसपी (विधि व्यवस्था) मो नौशाद आलम, मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, पुटकी थाना इंस्पेक्टर मो वाकर, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो, धनबाद के पूर्व प्रमुख मनोज कुमार महतो पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. जानकार बताते हैं कि नियोजन का मामला मधुबन (बाघमारा) से जुड़ा है. कंपनी के महाप्रबंधक सुरेश बाबूराव अन्मुलवार की लिखित शिकायत पर मुनीडीह पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या-93/2025 दर्ज कर लिया है.

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी गोपाल रेड्डी पर फायरिंग की घटना हुई. पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को पकड़ा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel