नारियल व अनार का भारी स्टॉक, आज से पहुंचेगी सेब की खेप
स्पेशल ड्राइव चलाकर की गयी फल मंडी की सफाई, जेनरेटर व लाइट की व्यवस्थागंदगी फैलाने वाले फल कारोबारियों पर होगी कार्रवाई : सचिव
मुख्य संवाददाता, धनबाद
महापर्व छठ को लेकर कृषि फल मंडी में मंगलवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर साफ-सफाई की गयी. जेनरेटर के साथ जगह-जगह लाइटें भी लगायी गयी हैं. फल मंडियों के कारोबारियों व ग्राहकों को परेशानी न हो इसके लिए सिक्यूरिटी व्यवस्था भी दुरुस्त की गयी है. बाजार समिति प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि फल मंडी में गंदगी फैलानेवाले कारोबारियों पर कार्रवाई होगी. इधर, महापर्व को लेकर मंडी में फलों का आवक शुरू हो गयी है. फल मंडी में नारियल पर्याप्त मात्रा में स्टॉक कर लिया गया है. अनार भी लॉट में पहुंच चुका है. बुधवार से सेब की आवक शुरू होगी. जल्द ही नारंगी, केला व अन्य फलों की भी आवक शुरू हो जायेगी.
महापर्व को लेकर गुरुवार को खुली रहेगी गल्ला मंडी
महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को कृषि मंडी के गल्ला की सभी दुकानें खुली रहेंगी. बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल व सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. मंडी परिसर में फल एवं खाद्यान्न का थोक व्यापार होता है. छठ पूजा के मद्देनजर धनबाद जिला के अलावा कई पड़ोसी जिलों से भी व्यापारी यहां आकर फल, गुड़, गेहूं, अरवा चावल, तेल, रिफाइन आदि की खरीदारी करते हैं. ऐसे में गुरुवार को मंडी परिसर की सभी दुकानें खुली रहेंगी.
कोटमहापर्व को लेकर बाजार समिति में पिछले दस दिनों से जेसीबी लगाकर साफ की गयी है. जेनरेटर व लाइट लगाये गये हैं. फल कारोबारियों से अपील है कि गंदगी न फैलायें. बाजार समिति परिसर में जगह चिह्नित कर एक जगह कचरा डालें. ऐसा नहीं करनेवाले फल कारोबारियों पर कार्रवाई की जायेगी.विपुल कुमार सिंह, सचिव बाजार समिति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

