Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान
Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अड्डाबाजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 53 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की अलग-अलग टीमों को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए सघन जांच अभियान चलाया. सुनसान इलाकों, सड़क किनारे, स्कूल परिसर, खेल मैदान, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने दबिश दी. इससे अड्डाबाजी कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.पकड़ाये लोगों से पूछताछ
इस क्रम में पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करते करीब 53 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. सभी को संबंधित थानों में लाकर पूछताछ की गयी. वहीं उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

