Dhanbad news: अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बलियापुर बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों दुकानदारों के छज्जे व खंभे हटाये गये. सीओ श्री सिंह ने कहा कि बलियापुर बाजार व हटिया में 50 से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की गयी है. फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. सीओ की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप है. सीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा. बलियापुर बाजार के बमबम गुप्ता समेत कई दुकानदारों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सीओ कुछ चिन्हित दुकानों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं. सनद रहे कि आठ दिसंबर को भी बलियापुर बाजार, हटिया में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया था. उस समय सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के हस्तक्षेप से अभियान को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था. उससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली थी. इधर, फिर अभियान चलाया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक नेहा सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक, अंचल अमीन एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है