– छह माह से 59 माह के बच्चों को खिलानी है नियमित दवा
वरीय संवाददाता, धनबाद
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनेमिया मुक्त भारत (एएमबी) अभियान के तहत छह माह से 59 माह (पांच वर्ष से कम) तक के बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड (आइएफए) की नियमित खुराक खिलाने के लिए चल रहे विशेष ड्राइव को तेज किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों, उपकेंद्रों और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के जरिये हर योग्य बच्चे तक दवा पहुंचाने का लक्ष्य है.सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों में खून की कमी (एनेमिया) उनके शारीरिक व मानसिक विकास, रोग-प्रतिरोधक क्षमता और सीखने की क्षमता पर सीधा असर डालती है. ऐसे में छह माह पूरा होते ही बच्चों को आइएफए की खुराक देना जरूरी है. इसके लिए माता-पिता अपने नजदीकी आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र जाकर बच्चे का नामांकन करा सकते हैं.
कैसे मिलेगी आइएफए खुराक
छह माह से 59 माह तक के बच्चों को आइएफए सिरप, ड्रॉप्स के रूप में दी जाती है. दवा की खुराक का पैटर्न बच्चे की उम्र व वजन के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी तय करते हैं. प्रायः यह खुराक नियमित अंतराल पर दी जाती है, ताकि साल भर में पर्याप्त डोज पूरी हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

