Dhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 5:40 बजे एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रैक पर गिर गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ की टीम ने उनकी जान बचायी. बताया जाता है कि ट्रेन 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी जैसे ही खुली, तो तारा देवी (65) ट्रेन से उतरने लगी. इस दौरान पैर फिसलने से वह ट्रैक व प्लेटफॉर्म के बीच गिर गयी. मौके पर ड्यूटी कर रही आरपीएफ की उप निरीक्षक मनीषा कुमारी, सहायक उप निरीक्षक चितरंजन सिंह, सहायक उप निरीक्षक जीवलाल राम ने उसकी जान बचायी. ट्रेन के रुकने के बाद महिला को खींचकर ट्रैक से निकाला गया. गिरने से महिला के दायें पैर व बायें हाथ के पंजे में चोट लगी है. इस दौरान ट्रेन करीब 10 मिनट तक खड़ी रही.
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद उनके साथ आये गोविंदपुर निवासी शुभम दास पहुंचा. शुभम ने आरपीएफ को बताया कि तारा देवी को 13301 (स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस) से टाटानगर तक जनरल कोच में जाना था, लेकिन गलती से ट्रेन 13303 (रांची इंटरसिटी) ट्रेन में चढ़ गयी थी. ट्रेन खुलने के बाद पता चला कि गलत ट्रेन में चढ़ गयी है. इसलिए उतर रही थीं. मौके पर स्टेशन मास्टर अमरदीप मौजूद थे. बाद में घायल महिला को पोर्टिको लाया गया. इसके बाद रेलवे हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक कुमार व कर्मी पहुंचे और घायल महिला का इलाज किया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

