Dhanbad News : जिला इ-गवर्नेंस सोसाइटी (डीइजीएस) की कार्यकारिणी की बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में झारसेवा पोर्टल की सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई अहम निर्णय लिये गये. डीसी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी 46 पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) को झारसेवा आइडी उपलब्ध करायी जाये, ताकि ग्रामीण स्तर पर ही लोगों को जाति, निवास, आय, ओबीसी, इडब्ल्यूएस और विवाह प्रमाण-पत्र जैसी सुविधाएं मिल सकें. जिले के 1723 कॉमन सर्विस सेंटर को झारसेवा से जोड़ने से पहले संबंधित बीडीओ और सीओ से जांच करायी जायेगी.
ई-गवर्नेंस खातों का होगा ऑडिट :
डीसी श्री रंजन ने जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के खातों की ऑडिट कराने का निर्देश दिया, ताकि वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में उपस्थित आइएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग से सेवानिवृत्त प्रो प्रमोद पाठक ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों को तकनीक अपनाने के लिए मानव और व्यावहारिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाये. उपायुक्त ने इस सुझाव को सकारात्मक रूप से लिया. बैठक में सभी सरकारी कर्मियों को झारखंड सरकार की विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशनों के प्रयोग का प्रशिक्षण देने पर भी सहमति बनी.बैठक में डीडीसी सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, यूआइडी मैनेजर अमित कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन, सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

