Dhanbad News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सभी वार्डों में रविवार को सभी ऑक्सीजनयुक्त बेड फुल होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. जामताड़ा से आये एक गंभीर मरीज एजाज अंसारी (58) को इमरजेंसी में दो घंटे तक ऑक्सीजन बेड खाली होने का इंतजार करना पड़ा. परिजनों के अनुसार मरीज की सांस फूल रही थी, लेकिन अस्पताल में एक भी ऑक्सीजन सपोर्ट वाला बेड खाली नहीं था. इसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीज के परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस में लेकर आने के बाद इमरजेंसी के सामने उन्हें दो घंटे खड़ा रहना पड़ा. कई बार अनुरोध के बावजूद बेड उपलब्ध नहीं हो सका. परिजनों ने कहा कि इतने बड़े अस्पताल में अगर ऑक्सीजन बेड नहीं मिलेंगे, तो छोटे अस्पतालों का भरोसा कैसे किया जाये.
48 घंटे में मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पिछले 48 घंटे में सांस संबंधी समस्याओं के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इमरजेंसी के साथ आइसीयू, सीसीयू और अन्य वार्डों में लगभग 300 ऑक्सीजन बेड फुल हो चुके हैं. अस्पताल में हर घंटे नये मरीज पहुंच रहे हैं. इससे व्यवस्था पर दबाव बढ़ गयी है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में पिछले तीन दिनों में मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गयी है.
सांस संबंधित तकलीफ वाले मरीज बढ़े
चिकित्सकों के अनुसार मौसम के बदलाव, वायरल संक्रमण और प्रदूषण में वृद्धि की वजह से सांस संबंधित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक, हर जगह ऐसे मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं, जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर निर्भर है. डॉक्टरों ने बताया कि डस्ट अलर्जी, अस्थमा के पुराने मरीज और क्रॉनिक फेफड़ा रोग (सीओपीडी) वाले लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं. कई मरीज अत्यधिक कमजोर स्थिति में पहुंचे, जिन्हें तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

