पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड पर 27 अगस्त को आने वाली कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी है. एक साथ चार लोगों की शरेशाम हुई हत्या में कोर्ट के फैसले से पहले ही पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर भी दोनों पक्षों के लोग तरह-तरह के पोस्ट डाल कर तरह-तरह का दावा कर रहे हैं. 21 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके पीएस अशोक यादव, निजी अंगरक्षक मुन्ना तिवारी एवं चालक घोलटू महतो की हत्या स्टीलगेट पर की गयी थी. इस घटना के बाद धनबाद पुलिस ने अनुसंधान में दर्जनों लोगों से पूछ-ताछ की. 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया. आरोप गठन के बाद ट्रायल शुरू हुआ. लगभग साढ़े आठ वर्षों के बाद कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है. साथ ही सरायढेला, कोर्ट रोड इलाका सहित कई क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है.
पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश :
सूत्रों के अनुसार वरीय पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को सरायढेला, धनबाद, बैंक मोड़, झरिया थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कल के फैसले को लेकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. कहा गया कि सभी थाना क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे. हर अनजान व्यक्ति पर नजर रखे. स्टेशन, बस स्टैंड जैसे क्षेत्रों में भी सतर्क रहने को कहा गया है.सोशल मीडिया पर दिख रहा टशन का असर :
इस हत्याकांड के बाद सिंह मैंसन एवं रघुकुल समर्थकों के बीच तनाव बढ़ गया. कोर्ट के फैसले की तिथि निर्धारित होने के बाद भी दोनों पक्ष के समर्थक सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गये हैं. सोशल मीडिया पर भी टशन का असर दिख रहा है. तरह-तरह के रील्स डाल रहे हैं. दोनों पक्षों को उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आयेगा. घटना के बाद की तस्वीरें साझा की जा रही है. अपने-अपने नेता के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

