Dhanbad News : ब्लॉक दो एबीओसीपी की बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों का बकाया तीन महीने के वेतन की मांग को लेकर शनिवार को देर शाम महाप्रबंधक जीसी साहा के साथ यूकोवयू के पदाधिकारियों ने वार्ता की. यूनियन के अध्यक्ष सह विधायक शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप पर महाप्रबंधक ने तीन दिनों के अंदर मासिक वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया. यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों के अंदर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है, तो कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर संतोष गोराईं, एनडी पांडेय, उदय शंकर चौहान, सुमन पांडेय, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, हराधन चक्रवर्ती, दारा रवानी,अघनु कुम्हार, बंटी रवानी, ठाकुर कुम्हार, निर्मल कुम्हार, चेतलाल कुम्हार, मुकुलवा देवी, उर्मिला देवी, गुप्ता पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है