Dhanbad News: तेलंगाना पुलिस ने सरायढेला पुलिस की मदद से दबोचाDhanbad News: बेटिंग एप के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी अक्षत अग्रवाल को तेलंगाना पुलिस ने शनिवार को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. अक्षत अग्रवाल धनबाद से बाहर रहता है. कुछ दिन पहले ही धनबाद के भुईंफोड़ स्थित अपने घर आया था. वह सरायढेला थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ था. तेलंगाना पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अक्षत पर ऑनलाइन बेटिंग एप्प के माध्यम से लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. उसके खिलाफ तेलंगाना में साइबर ठगी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं.
पैसा दोगुना करने का लोगों को देता था लालच
अक्षत विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप्प का इस्तेमाल कर निवेश के नाम पर लोगों को फंसाता था. आरोपी लोगों को झांसा देता था कि यदि वे एप्प में पैसा का निवेश करेगा, तो उन्हें दोगुना मुनाफा मिलेगा. पहले कुछ लोगों को मामूली रकम वापस कर उनका विश्वास जीत लेता था और फिर बड़ी रकम लेकर गायब हो जाता था. पुलिस ने उसका मोबाइल, लैपटॉप तथा कुछ दस्तावेज भी जब्त किया है. इसमें कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट से जुड़ी जानकारी मिली है. कानूनी प्रक्रिया के बाद तेलंगाना पुलिस आरोपी अक्षत अग्रवाल को अपने साथ ले जायेगी.
फ्लैट के बाथरूम से पकड़ा गया आरोपी
तेलंगाना पुलिस को उसके धनबाद में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम धनबाद पहुंची और सरायढेला थाना से संपर्क किया. स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार की सुबह अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी अक्षत अग्रवाल को फ्लैट के बाथरूम से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना पुलिस ने सरायढेला के एक अपार्टमेंट में रखकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

