धनबाद.
दुर्गापूजा का उत्सव इस बार महज धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि विज्ञापन और मार्केटिंग का बड़ा मंच भी बन गया है. शहर के लगभग हर बड़े पंडाल पर कंपनियों के विज्ञापन चमक रहे हैं. कारोबारी और कंपनियां इसे सीधे ब्रांड प्रमोशन का माध्यम मान रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, ज्वेलरी, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल कंपनियां खास तौर पर आगे बढ़कर प्रचार कर रही हैं. विज्ञापन कंपनियां स्वत: चलकर पूजा कमेटियों के पास पहुंच रही हैं और विज्ञापन डिस्प्ले के लिए चंदा दे रही हैं. धनबाद के प्राय: पूजा पंडाल में विज्ञापन कंपनियों का डिस्प्ले लगा हुआ है.समितियों को मिल रहा आर्थिक सहयोग
पूजा समितियों के सदस्यों ने बताया कि अब बड़ी कंपनियां स्वयं आकर प्रायोजक बनती हैं. इसके बदले उनके नाम के बोर्ड, तोरणद्वार और पंडाल की लाइटिंग पर विज्ञापन लगाए जाते हैं. वे 50 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक चंदा दे रही हैं.व्यापारियों के लिए फायदे का सौदा
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान जबरदस्त खरीदारी होती है. ऐसे में पंडालों पर ब्रांडिंग करना बिक्री बढ़ाने का सटीक तरीका है.किस सेक्टर की कंपनियां सबसे आगे
इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमऑटोमोबाइल कंपनियां
ज्वेलरी व मोबाइल ब्रांडएफएमसीजी उत्पाद कंपनियांबैंक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

