Dhanbad News : जोगता पुलिस ने तोपचांची थाना क्षेत्र के सूरज दास नामक नामजद आरोपी को नाटकीय ढंग से छापेमारी कर बोकारो से गिरफ्तार किया. आरोपी एक माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था . पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया. सूरज दास के खिलाफ मोदीडीह 2 नम्बर निवासी पूजा कुमारी ने धोखाधड़ी कर जेवर तथा टैब लेकर फरार होने की शिकायत की थी. पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह अपने परिवार के साथ छठ पर्व में अपने गांव से सिजुआ आ रही थी. इसी क्रम में टोटो चालक सूरज दास घर के पास से उसका एक बक्सा लेकर फरार हो गया. बक्से में गहना तथा एक टैब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

