Dhanbad News: एक नवंबर से नयी व्यवस्था, गर्भवती को नहीं देना होगा पैसा
Dhanbad News: विक्की प्रसाद, धनबाद.
धनबाद सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले सामान्य मरीजों को अब पांच रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. व्यवस्था एक नवंबर से लागू हाेगी. इसो संबंधित प्रस्ताव को उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वीकृति दे दी है. नयी व्यवस्था से मरीजों की संख्या, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जैसी सेवाएं सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन शुल्क से मरीजों का पूरा रिकॉर्ड डिजिटली अपडेट रखने और विभागीय मॉनिटरिंग में आसानी होगी. पहले की तरह दवाइयां, जांच और उपचार सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त रहेंगे. शुल्क के रूप में राशि आने से अस्पताल के रख-रखाव और प्रशासनिक कार्यों में मदद मिलेगी. गर्भवती महिलाओं को रजिस्ट्रेशन शुल्क से बाहर रखा गया है.ऑनलाइन सिस्टम से होगी पारदर्शिता
गर्भवती को शुल्क नहीं देना होगा. मातृत्व सेवाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ में किसी प्रकार की बाधा न आये. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़ी सभी मुफ्त सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. अस्पताल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी. शुल्क का भुगतान काउंटर पर नकद के साथ-साथ डिजिटल माध्यम जैसे यूपीआइ, क्यूआर कोड या कार्ड स्वाइप कर किया जा सकेगा.
मरीजों की जानकारी के लिए होगा प्रचार-प्रसार
सदर अस्पताल प्रबंधन ने नयी व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर ली है. रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर दर सूची प्रदर्शित करने काे कहा गया है. ओपीडी में आने वाले मरीजों को इस बारे में जानकारी देने के लिए बैनर और पोस्टर लगाये जायेंगे. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, पांच रुपये की नाममात्र फीस से न तो मरीजों पर कोई आर्थिक बोझ पड़ेगा और न ही उपचार की सुविधा में कमी आयेगी. इसके इतर, अस्पताल के संचालन में अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

