10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : तार खीचने के दौरान व्यवसायी पर टूटकर गिरा पोल, ग्रामीणों ने इंजीनियर को पीटा

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के उदयपुर के समीप जीटी रोड पर हुई घटना, व्यवसायी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने इंजीनियर को आक्रोशितों से बचाया

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड उदयपुर के समीप मैट्रिक्स कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्य के दौरान एक पोल मंगलवार की शाम एक व्यवसायी उदयपुर गांव निवासी संजय कुमार पर जा गिरा. यह कंपनी एचटी लाइन के लिए पोल गाड़ने और तार खींचने का काम कर रही है. घटना में घायल संजय की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटिया पोल लगाने का आरोप लगाकर काम कर रहे अभियंता की पिटाई कर दी. वहीं व्यवसायी को धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुई घटना :

कपड़ा व्यवसायी संजय कुमार की बाइक दुकान के समीप जीटी रोड़ पर खड़ी थी. वह कहीं जाने के लिए बाइक पर बैठने जा रहे थे. इस दौरान पोल टूटकर बाइक पर गिर गयी. घटना में व्यवसायी के बांया पैर व शरीर में चोट लगी है. पैर टूटने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके से मजदूर व मिस्त्री भाग खड़े हुए. वहीं साइट इंजीनियर आक्रोशित लोगों के हत्थे चढ़ गये. लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए साइड इंजीनियर बच्चू यादव की धुनाई कर दी. इस दौरान गणमान्य लोगों ने उन्हें भीड़ के चंगुल से बचाया. सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत व इंस्पेक्टर सीमा कुमारी दल बल के साथ पहुंचे और बच्चु यादव को थाना ले आये. देर शाम दर्जनों ग्रामीण पीड़ित परिवार के साथ थाना पहुंचे और कंपनी प्रबंधन से नयी बाइक, इलाज का खर्च देने और लाइन खींच रहे ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग करने लगे. इस दौरान बरवाअड्डा पुलिस ने कहा कि सिर्फ पीड़ित परिवार थाना के अंदर रहेगा. बाकी लोगों डांट, फटकार कर बाहर निकाल दिया. इसपर ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी. इसके बाद थाना प्रभारी रजनीकांत ने सात लोगों को अंदर आने की इजाजत दी और कंपनी के लोगों से वार्ता करायी.

थाना में नहीं आयी बिजली :

रात में बरवाअड्डा थाना में नये ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति शुरू होनेवाली थी. लेकिन घटना के कारण बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी. घटना के बाद पोल व तार लगाने का काम बंद हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel