– निरसा के तेतरिया के लिए स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण योजना को पूर्वी टुंडी के गढ़रघुनाथपुर किया गया शिफ्ट
वरीय संवाददाता, धनबाद पूर्वी टुंडी के गढ़रघुनाथपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के नए भवन का निर्माण किया जायेगा. यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन जर्जर हो चुका है. 15वें वित्त आयोग की राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का निर्माण कराने की योजना को उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.तेतरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण की थी योजना
ज्ञात हो कि 15वें वित्त आयोग की राशि से पहले निरसा के तेतरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण की योजना थी. लेकिन तेतरिया के नाम से कोई स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित नहीं है. ऐसे में इस योजना को पूर्वी टुंडी के गढ़रघुनाथपुर शिफ्ट कर दिया गया. जल्द ही वहां भवन निर्माण का टेंडर निकाल कर काम शुरू किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र के नए भवन का निर्माण होगा.जिलेभर में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की है योजना
धनबाद जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में 135 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने पूर्व में ही योजना को स्वीकृति दे दी है. बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों में अबतक एक भी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं है. ऐसे में इलाज के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जाना पड़ता है. रात में मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परेशानी और बढ़ जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

