11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमसीएच: 43 वैकेंसी, लेकिन मिले मात्र दो शिक्षक

धनबाद : सरकार की लाख कोशिश के बावजूद पीएमसीएच को प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं मिल रहे हैं. पिछले दिनों पीएमसीएच व एमजीएम के लिए सरकार ने रिटायर शिक्षकों (डॉक्टरों) की 43-43 वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए 15 मई को रांची में हुए साक्षात्कार में मात्र दो शिक्षक ही धनबाद को मिले. फिजियोलॉजी […]

धनबाद : सरकार की लाख कोशिश के बावजूद पीएमसीएच को प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं मिल रहे हैं. पिछले दिनों पीएमसीएच व एमजीएम के लिए सरकार ने रिटायर शिक्षकों (डॉक्टरों) की 43-43 वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए 15 मई को रांची में हुए साक्षात्कार में मात्र दो शिक्षक ही धनबाद को मिले. फिजियोलॉजी में डॉ आरएन मिश्रा व मेडिसिन में डॉ विनय कुमार जुड़े हैं. उम्मीद से काफी कम चिकित्सक के मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. पीएमसीएच प्रबंधन भी सरकार से उम्मीदें लगाये बैठा है. इधर, एमसीआइ ने जल्द खाली पदों को भरने का निर्देश सरकार को दिया है.
तीन बार वैकेंसी के बावजूद नहीं भरीं सीटें : सरकार ने तीन बार रिटायर शिक्षकों के लिए वैकेंसी निकाली गयी. लेकिन शिक्षक नहीं आये. पहली बहाली 16 जनवरी 2017, दूसरी बहाली 24 अप्रैल व तीसरी बहाली 2 मई को निकाली गयी थी.
11 विभागों में नहीं एचओडी : एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, मेडिसिन, चर्म रोग, रेडियोलॉजी, मनोचिकित्सा, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र रोग, इएनटी विभाग में विभागाध्यक्ष नहीं है. वहीं एसोसिएट व असिटेंट प्रोफेसर के लगभग 40 प्रतिशत पद खाली हैं.
374 कर्मियों की बहाली से बदलेगी सूरत
धनबाद. 374 तृतीय व चतुर्थ ग्रेड के कर्मियों की बहाली से पीएमसीएच की सूरत बदल जायेगी. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद पहली बार सरकार ने पीएमसीएच के लिए पद सृजित किया है. अभी पीएमसीएच में सदर अस्पताल, एसएसएलएनटी व आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मचारी सेवा दे रहे हैं. पिछले पांच वर्षों से पीएमसीएच प्रबंधन सरकार से अलग से पद सृजित करने की मांग कर रहा था. पीएमसीएच ने एमसीआइ के निर्देशों का हवाला दिया था. अब जाकर मामले पर सरकार गंभीर हुई है. 374 में किरानी, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मी, टेक्नीशियन आदि के पद शामिल हैं.
सदर अस्पताल के कर्मी वापस जायेंगे
पीएमसीएच की मान्यता को लेकर 80 के दशक में सदर अस्पताल के कर्मचारियों को पीएमसीएच शिफ्ट कर दिया गया था. फिलहाल पीएमसीएच में लगभग 65 कर्मी हैं, वहीं एसएसएलएनटी अस्पताल के कर्मचारी को भी पीएमसीएच लाया गया. अब सदर व एसएसएलएनटी अस्पताल जल्द खुलने वाले हैं. ऐसे में पीएमसीएच के लिए पद सृजित करना बेहद जरूरी था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel