23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी टुंडी: मवि फतेहपुर पहुंचे सांसद संजीव कुमार, बोले यहां की बेटियां भी सानिया मिर्जा, कल्पना चावला बनें

पूर्वी टुंडी: आज भी टुंडी या पूर्वी टुंडी की कोई भी महिला ऊंचे पद पर पदस्थापित नहीं है. आइएएस-आइपीएस तो बहुत दूर की बात है. यह आगे संभव है, यहां की बेटियां भी सानिया मिर्जा, कल्पना चावला बन सकती हैं. बेटी अगर पुलिस बनेगी तो शराबियों की खूब पिटाई करेगी. क्योंकि शराब ही अशिक्षा की […]

पूर्वी टुंडी: आज भी टुंडी या पूर्वी टुंडी की कोई भी महिला ऊंचे पद पर पदस्थापित नहीं है. आइएएस-आइपीएस तो बहुत दूर की बात है. यह आगे संभव है, यहां की बेटियां भी सानिया मिर्जा, कल्पना चावला बन सकती हैं. बेटी अगर पुलिस बनेगी तो शराबियों की खूब पिटाई करेगी. क्योंकि शराब ही अशिक्षा की जड़ है.

उक्त बातें शनिवार को फतेहपुर स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने कही. छात्राओं ने अतिथियों को बुके व स्वागत गान से स्वागत किया. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य पेश किया. वार्डन ने विद्यालय में बिजली और पानी की समस्याओं से सांसद को अवगतकराया.

सांसद ने समाधान का वादा किया. उन्होंने अपने मद से दो कमरे का शौचालय तथा डीप बोरिंग कराकर पानी की व्यवस्था कर देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पर जब भी किसी चीज की जरूरत होगी, मैं सेवा को तत्पर रहूँगा, मैं भी कठिन परिश्रम कर पढा़ हूं. खासकर शिक्षा के मामले में कभी राजनीति नहीं की है और न ही करूंगा. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर उन्होंने फोटो भी खिंचाई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विदेश कुमार दां, बीइइओ जियाउल इसलाम, बीपीओ सुजीत महतो, पूरण दां, मंसूर आलम, मैनेजर मुर्मू, बसंत तिवारी, सीआरपी अनीश मिश्रा, मधु गोराईं, शैलेन मंडल आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel