17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्‍याकांड : पुलिस ने की विधायक संजीव सिंह से पूछताछ, गया सिंह व महंत छूटे

विधायक ने अपना या परिवार के किसी सदस्य का हाथ होने से किया इनकार वरीय संवाददाता, धनबाद 21 मार्च को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हुई हत्या में नामजद झरिया विधायक संजीव सिंह से सोमवार को पुलिस ने सरायढेला थाना में पूछताछ की. डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसपी मनोज रतन चोथे, […]

विधायक ने अपना या परिवार के किसी सदस्य का हाथ होने से किया इनकार

वरीय संवाददाता, धनबाद

21 मार्च को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हुई हत्या में नामजद झरिया विधायक संजीव सिंह से सोमवार को पुलिस ने सरायढेला थाना में पूछताछ की. डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने खुद विधायक से पूछताछ की. अधिकारियों ने विधायक से नीरज सिंह से राजनीतिक दुश्मनी, पारिवारिक विवाद, व्यावसायिक विवाद आदि की जानकारी ली.

घटना की तारीख 21 मार्च को उनके कार्यक्रम के बारे में पूछा. विधायक ने घटना के समय सिंह मैंशन में होने और इसके पहले वह कहां-कहां गये थे, उसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने नीरज हत्याकांड के बारे में विस्तृत जानकारी ली. विधायक ने अपना, अपने अनुज मनीष समेत परिवार के किसी भी सदस्य का नीरज हत्याकांड में संलिप्त होने से साफ-साफ इनकार किया.

कुल मिलाकर पुलिस को विधायक से कोई क्लू नहीं मिला है. पुलिस के पूछताछ के लिए कहने पर विधायक ने खुद थाना आने की बात कही. पुलिस मामले में गोपनीयता बरतना चाह रही थी. विधायक ने ऐसा करने से मना कर दिया.

सासाराम से पकड़ा गया संजय

सीआइडी एडीजी सह एसआइटी प्रमुख अजय कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि पुलिस अनुसंधान काफी आगे बढ़ चुका है. शूटर हायर करने वाले, षडयंत्र रचने वालों का पता चल गया है. झारखंड, बिहार व यूपी में गयी पुलिस टीम को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने सिंह मैंशन के करीबी संजय सिंह को उसके पैतृक गांव बिहार के सासाराम से गिरफ्तार कर लायी है. हत्याकांड के बाद से वह धनबाद में नहीं था. पुलिस उसे खोज रही थी.

पीआर बांड पर छूटे महंथ और गया

संजय के भाई रंजय की 29 जनवरी को हत्या कर दी गयी थी. नीरज की हत्या को इस हत्याकांड से जोड़कर भी अनुसंधान किया जा रहा है. जांच में नीरज हत्याकांड के साथ रंजय हत्याकांड से भी परदा उठ सकता है. विधायक के करीबी महंथ पांडेय व गया सिंह को पूछताछ के बाद सोमवार को पीआर बांड पर छोड़ा गया है. दोनों को धनबाद से बाहर नहीं जाने व जब भी जरूरत हो पुलिस के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है. दोनों से हत्याकांड के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी नहीं मिली है. दोनों हत्याकांड में नामजद हैं इसलिए पूछताछ की जा रही है. पुलिस मैंशन के करीबी जैनेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह से भी पूछताछ कर रही है. पिंटू से भी पुलिस को हत्याकांड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. तीनों ने घटना में किसी तरह की संलिप्तता या जानकारी से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें