24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह : तीन बिंदुओं पर जांच फोकस, राजनीतिक प्रतिदंद्विता, वर्चस्व या व्यक्तिगत दुश्मनी

धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की जांच शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार के आदेश पर सीआइडी के एडीजी अजय कुमार बुधवार को धनबाद पहुंचे. सरकार ने इस हाइप्रोफाइल मर्डर की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) से जांच कराने की घोषणा की है. इसी आलोक में एडीजी धनबाद में हैं. आज […]

धनबाद : नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की जांच शुरू कर दी गयी है. राज्य सरकार के आदेश पर सीआइडी के एडीजी अजय कुमार बुधवार को धनबाद पहुंचे. सरकार ने इस हाइप्रोफाइल मर्डर की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) से जांच कराने की घोषणा की है. इसी आलोक में एडीजी धनबाद में हैं. आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी ने कहा कि पुलिस मुख्यत: तीन बिंदुओं पर फोकस कर जांच कर रही है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, वर्चस्व व व्यक्तिगत दुश्मनी जांच के विषय हैं. इसका दायरा और बढ़ सकता है. जिस दिशा में साक्ष्य मिलेगा, उसी पर जांच की जायेगी.

एडीजी ने कहा कि उनके व सीआइडी के एसपी नरेंद्र सिंह के अलावा कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत सिंह, धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमन कुमार भी जांच टीम का हिस्सा हैं. बताया कि अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एफआइआर दर्ज होेते ही टीम संबंधित दिशा में साक्ष्य एकत्रित करेगी. एडीजी ने बताया कि उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ बैठक भी की है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने वाहन की जांच की है. घटनास्थल व वाहन की जांच कर प्रर्दश संग्रह किया गया है. बरामद खोखा की भी एफएसएल जांच होगी.

अफसरों के बैठक कर की चर्चा : एडीजी ने सर्किट हाउस में पुलिस अफसरों के साथ दो घंटे तक बैठक की. इसमें मुख्य रूप से नीरज सिंह की हत्या के संभावित कारणों, हत्या के पीछे कौन हो सकते हैं, नीरज व उनके परिवार की किन लोगों से दुश्मनी थी, हत्या राजनीतिक वर्चस्व, कोयलांचल का गैंगवार, व्यावसायिक दुश्मनी, पुरानी दुश्मनी है या कुछ और समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. एडीजी ने धनबाद में हुए गैंगवार, राजनीतिक दुश्मनी व पुरानी अदावत में हुई हत्याओं की भी समीक्षा की. पुलिस को हत्या के अलग-अलग बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर जांच करने को कहा. बैठक में डीआइजी, एसएसपी, सिटी एसपी व सीआइडी के एसपी शामिल थे.

बिहार-यूपी के अपराधियों से संबंध रखनेवालों की तलाश

नीरज सिंह व तीन अन्य की हत्या की जांच में जुटी सीआइडी तथा धनबाद पुलिस की टीम काेयलांचल में अब हुए गैंगवार से जुड़े अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. बिहार व यूपी के अपराधियों से संबंध रखने वाले धनबाद के अपराधिक गिरोहों पर भी नजर है. ऐसे तत्वों का मोबाइल डिटेल्स पुलिस खंगाल रही है. जांच में दो दर्जन से अधिक लोगों के कॉल डिटेल्स सीआइडी खंगाल रहा है. बुधवार को सीआइडी के अफसरों ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ दिन में दो राउंड बैठक की. एसएसपी के नेतृत्व में दोपहर में बैठक कर नीरज हत्याकांड के अनुसंधान की रणनीति बनायी गयी. एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एसआइटी ने काम शुरू कर दिया है. केस का अनुसंधान जिला पुलिस ही कर रही है. सीआइडी टीम जिला पुलिस को सहयोग कर रही है.
स्टील गेट के सीसीटीवी कैमरों से मिल सकती है मदद : धनबाद. हत्याकांड की जांच में जुटी सीआइडी व धनबाद पुलिस को स्टील गेट क्षेत्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से काफी मदद मिल सकती है. ये कैमरे कई दुकानदारों ने लगा रखे हैं. घटनास्थल सुधा डेयरी के स्टॉल के पास है. यहां से हीरापुर की तरफ आगे बढ़ने पर एक जगह सड़क संकरी हो जाती है. रिलायंस डिजिटल शॉप से पहले सड़क की दोनों ओर कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. यहां की एक मिठाई दुकान, शृंगार दुकान में भी कैमरे लगे हैं. अगर धनबाद पुलिस गहनता से फुटेज खंगाले तो जांच में काफी मदद मिल सकती है. घटना के समय अंधेरा पसर चुका था, बावजूद संकरी सड़क होने के कारण संभव है संदिग्ध बाइक व इसके सवारों की सुराग मिल जाये.चार घंटे में रघुकुल से श्मशान घाट पहुंचा नीरज का पार्थिव शरीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें