26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनवार के दो क्वारंटाइन सेंटर में 95 प्रवासी

राजधनवार : धनवार के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरखांगो और आदर्श कॉलेज गंगापुर में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में गिरिडीह समेत झारखंड व बंगाल के 95 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अरखांगो में 63 और आदर्श कॉलेज में 32 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है. ये लॉकडाउन […]

राजधनवार : धनवार के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरखांगो और आदर्श कॉलेज गंगापुर में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में गिरिडीह समेत झारखंड व बंगाल के 95 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अरखांगो में 63 और आदर्श कॉलेज में 32 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है. ये लॉकडाउन के दौरान मेरठ, विशाखापट्टनम, बिहार आदि से घर लौट रहे थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार डाॅ. नीरज जैन हर तीन दिन पर उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं, जबकि बरजो मुखिया सबदर अली की देख-रेख में प्रशासन ने उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की है. कहा कि फिलवक्त सभी स्वस्थ है और किसी को कोई परेशानी नहीं है. सबों को रहने व खाने में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया जा रहा है.

आसनसोल से पैदल चलकर बगोदर पहुंचे तीन लोग :बगोदर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लागू लॉकडाडन के 11 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ लोग दूसरे राज्यों से पैदल आ रहे हैं. शनिवार को दोपहर में पश्चिम बंगाल के अंडाल से पैदल चलकर तीन लोग बगोदर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमलोग सभी आसनसोल में रहते थे. जहां लॉकडाउन के दौरान रहने व खाने-पीने व आर्थिक समस्या बढ़ने लगी थी. इसे लेकर हमलोग गुरुवार को दोपहर में पैदल चल दिये. तीनों को बिहार के औरंगाबाद जाना है. तीन लोगों अपने गांव औरंगाबाद जाने के लिए अपील कर रहे थे. हालांकि तीनों को क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें