धनबाद : गरमी तो गरमी, ठंड में भी बिजली का बुरा हाल है. कभी डीवीसी तो कभी बिजली बोर्ड की लचर व्यवस्था से शहर को बिजली नहीं मिल रही है. सोमवार को भी बिजली संकट से शहरवासियों को जूझना पड़ा. रविवार की देर रात बिजली कटी. इसके बाद सोमवार को अपराह्न दो बजे लौटी. रविवार की रात लगभग दो बजे पुटकी-गोधर के बीच डीवीसी के 33 केवीए का तार टूट कर गिर गया था. इसकी मरम्मत में डीवीसी व बिजली बोर्ड को 12 घंटे लग गये. अपराह्न दो बजे के बाद शहर की बिजली सामान्य हुई.
बीसीसीएल सर्किट से पीएमसीएच को बिजली : पाथरडीह ग्रिड से पीएमसीएच आनेवाली सर्किट में तकनीकी खराबी आने से स्टील गेट क्षेत्र में दस घंटे बिजली गुल रही. रविवार देर रात गयी बिजली सुबह दस बजे के बाद लौटी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि पाथरडीह से पीएमसीएच आनेवाली सर्किट में रविवार की देर रात तकनीकी खराबी आ गयी. सुबह दस बजे से बीसीसीएल सर्किट से बिजली लेकर पीएमसीएच को दी गयी. सोमवार को पाथरडीह ग्रिड की तकनीकी समस्या दूर नहीं हो सकी. फिलहाल बीसीसीएल सर्किट से पीएमसीएच को बिजली दी जा रही है.
हीरापुर सब स्टेशन से बरमसिया फीडर को बिजली : पीएमसीएच सब स्टेशन से बरमसिया फीडर जुड़ा है. चूंकि बीसीसीएल सर्किट से आधा लोड मिल रहा है. इसलिए स्टील गेट, कुसुम विहार आदि क्षेत्र में पीएमसीएच सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति करायी जा रही है. वहीं बरमसिया फीडर को हीरापुर सब स्टेशन से बिजली दी जा रही है.
कौन-कौन क्षेत्र प्रभावित : धैया, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, हीरापुर, पुलिस लाइन, कुसुम विहार, स्टील गेट सहित आधा शहर को दस से 12 घंटे बिजली नहीं मिली.
तकनीकी खराबी के कारण बिजली संकट
तकनीकी खराबी के कारण शहर में बिजली संकट रहा. सोमवार को अपराह्न दो बजे बिजली री स्टोर कर ली गयी. फिलवक्त बीसीसीएल सर्किट से पीएमसीएच सब स्टेशन को बिजली दी जा रही है. बरमसिया फीडर को हीरापुर सब स्टेशन से बिजली दी रही है. गोधर सर्किट वन ब्रेक डाउन होने से धैया व हीरापुर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को अपराह्न दो बजे के बाद बिजली आपूर्ति करायी गयी.
रवि प्रकाश, कार्यपालक अभियंता
