31 अगस्त तक हर दिन होंगे अलग-अलग कार्यक्रम
धनबाद : आइएसएम स्थित शिव मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी है. कार्यक्रम 25 से 30 अगस्त तक चलेगा. जबकि 31 अगस्त को मां काली महाअमावश्या उत्सव मनाया जायेगा. यह जानकारी आइएसएम शिव मंदिर पूजा समिति के डॉ.एसपी तिवारी ने दी है.
कार्यक्रम का विवरण : 25 अगस्त को सुबह 8.00 बजे से भगवान कृष्ण का भजन पूजन तथा रात 12.00 बजे जन्म आरती व प्रसाद वितरण. 26.8.2016 को शाम 7.00 बजे भजन कीर्तन व आरती सहित प्रसाद वितरण, 27 को शाम 5.00 बजे दीप यज्ञ व आरती सहित प्रसाद वितरण, 28 को रात 8.00 बजे अखंड जाप व आरती, 29 को अखंड जाप पूर्णाहुति तथा 30 को भगवान कृष्ण की छठियारी.
