दो हजार लोगों के बैंक एकाउंट अटैच कर होगी टीडीएस की रकम की रिकवरी
जुलाई के प्रथम सप्ताह से आयकर विभाग का टीडीएस विंग चलायेगा अभियान
धनबाद : जिला भू अर्जन पदाधिकारी धनबाद, चिरकुंडा की कंपनी पीकेटीपीएल बीटीसी (ज्वाइंट वेंचर) के मैनेजिंग पार्टनर अशोक कुमार खन्ना एवं पुराना बाजार रतन जी रोड के मेसर्स लक्की कोक मैन्यूफैक्चर के मैनेजिंग पार्टनर अनिल कुमार गोयल के खिलाफ आयकर विभाग का टीडीएस विंग मुकदमा दर्ज करायेगा. उनपर टीडीएस की राशि बकाया रखने का आरोप है. आयकर सूत्रों ने बताया कि इनलोगों पर बहुत दिनों से सरकारी राशि दबाकर रखने का मामला दर्ज कराया जायेगा.
10 करोड़ बकाया वसूली के लिए जुलाई में बड़ी कार्रवाई : इसके अलावा विभाग की ओर से लगभग दो हजार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों को कई बार विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है लेकिन इसका निबटारा करने में कोई रुचि नहीं दिखायी गयी और न ही डिमांड की रकम जमा की गयी. ऐसे लोगों पर जुलाई के प्रथम सप्ताह से बैंक अटैचमेंट, आरबीआइ अटैचमेंट, ट्रेजरी अटैचमेंट के जरिए टीडीएस में बकाया राशि की रिकवरी की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
इन पर होगी कार्रवाई : धनबाद सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (मैकेनिकल विभाग), ऊर्जा विभाग, कई बैंक, स्कूल, विजय लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट सहित कई प्राइवेट फर्म पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि विभाग को ऊपर से निर्देश आया है कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रत्येक टीडीएस अधिकारी को 150 केस दर्ज कराने हैं.
इधर टीडीएस विंग के पदाधिकारी आरके गर्ग के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में टीडीएस के 20 करोड़ रुपये की रिकवरी की गयी थी. इस बार भी रिकवरी करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
