धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने डीसी से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. शनिवार को डिप्टी मेयर समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने डीसी से कहा कि उनकी जान को खतरा है. इसलिए प्रशासन जल्द से दो बॉडीगार्ड मुहैया कराये. डीसी ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
लोहा के साथ गिरफ्तार : धनबाद. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने कतरास वेस्ट केबिन के समीप से टेनी पासी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि टेनी कतरास थाना का भी अभियुक्त है.
