9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाली मटका लेकर सड़क पर युवा कांग्रेस

पेयजल संकट के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन धनबाद : पेयजल संकट के खिलाफ युवक कांग्रेस की ओर से रविवार को एलसी रोड से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च किया. वे हाथों में खाली मटका और घड़ा लिये थे. इस दौरान ‘जल दो या जेल दो, पानी दो-पानी दो’ के नारे लगाये गये. […]

पेयजल संकट के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन

धनबाद : पेयजल संकट के खिलाफ युवक कांग्रेस की ओर से रविवार को एलसी रोड से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च किया. वे हाथों में खाली मटका और घड़ा लिये थे. इस दौरान ‘जल दो या जेल दो, पानी दो-पानी दो’ के नारे लगाये गये. जनप्रतिनिधियों पर जल संकट मामले की उपेक्षा का आरोप लगाया गया. आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के लोक सभा अध्यक्ष अभिजीत राज कर रहे थे.
अपने संबोधन में अभिजीत राज ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है.
लेकिन दोनों ही सरकारें कुभकर्णी नींद में है. जनता से किये वादे पूरे नहीं किये जा रहे. पूरे जिले में पेयजल संकट गहरा गया है, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है. इसके साथ ही नगर निगम होल्डिंग टैक्स के नाम पर मनमानी रकम वसूल रहा है .
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम सिर्फ दिखावे के लिए आपात बैठक कर रहा है. निगम छह वर्षां से सो रहा था. अब भी सिर्फ बैठक ही कर रहा है. आज भी इसके पास कोई योजना नहीं है. अगर सचमुच निगम गंभीर है तो सर्वदलीय बैठक बुलाकर पानी की समस्या के समाधान के लिए कारगर कदम उठाये. रवींद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस समस्या को लेकर कांग्रेस पहले भी आंदोलन कर चुकी है. लेकिन भाजपा सरकार सोयी हुई है.
कार्यक्रम में राजेश्वर सिंह यादव, हुमायु राजा, नवीन सिंह, संभव सिंह, राजेश सिंह, अशोक वर्णवाल, सुशील मणिपुरी, शरीफ अंसारी, संजय वर्मा, मदन गोप, विकास मिश्रा, साैरभ मोदी, सागर कुमार, राहुल रजक, इरफान खान, अमन वर्मा, मनीष मोनू, मनोज केशरी, अमर यादव, शत्रुध्न मालाकार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel